आजकल कई लोगों को स्किन से जुडी समस्याएं देखी जाती है। लेकिन हम इसे हल्के में लेते है और स्कीन से जुड़ी बीमारियां भी कई बार गंभीर समस्या बन जाती है। ऐसी ही एक समस्या है एक्जीमा या दाद पर होने वाली खुजली और जलन दाद से पीडि़त व्यक्ति का जीना मुश्किल कर देती है।

दाद से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु उपाय
# दाद पर अनार के पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है। दाद को खुजला कर दिन में चार बार नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो जाते है।
# केले के गुदे में नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो जाता है। चर्म रोग में रोज बथुआ उबालकर निचोड़कर इसका रस पीएं और सब्जी खाएं।
# गाजर का बुरादा बारीक टुकड़े कर लें। इसमें सेंधा नमक डालकर सेंके और फिर गर्म-गर्म दाद पर डाल दें। कच्चे आलू का रस पीएं इससे दाद ठीक हो जाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal