संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने के बाद सांसद लोधी ने उन्हें एक पत्र सौंपते हुए बताया कि सीतानगर क्षेत्र में एक पुरानी हवाई पट्टी है, जिसे विकसित किया जा सकता है, जिससे यहां आवागमन शुरू किया जा सकता है।
दमोह जिले में भी हवाई यात्रा शुरू हो सकती है। दमोह सांसद इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। सांसद राहुल सिंह लोधी ने इसे लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नायडू को दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित सीतानगर में पुरानी हवाई पट्टी को विकसित कर हवाई यात्रा शुरू कराने की मांग की है।
गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने के बाद सांसद लोधी ने उन्हें एक पत्र सौंपते हुए बताया कि सीतानगर क्षेत्र में एक पुरानी हवाई पट्टी है, जिसे विकसित किया जा सकता है, जिससे यहां आवागमन शुरू किया जा सकता है। सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उनके पत्र को गंभीरता से लिया है।
सांसद ने बताया कि इस क्षेत्र में हिंदू तीर्थ स्थल देव श्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर, जैन तीर्थ कुंडलपुर, भीमकुंड के अलावा कई अन्य धार्मिक स्थल हैं, जहां हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इसके अलावा औद्योगिक दृष्टि से यहां माईसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़, गैसाबाद में जेएसडब्ल्यू सीमेंट फैक्ट्री, ओएनजीसी तेल और गैस संस्थान स्थापित हैं। इसके अलावा वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व भी स्थापित हो चुका है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटकों का आवागमन शुरू हो रहा है। इसलिए यदि इस हवाई पट्टी को विकसित कर यहां छोटे यात्री विमानों का आवागमन शुरू कराया जाता है, तो इससे लोगों को काफी लाभ होगा।
बता दें कि अक्टूबर महीने में सिंगरामपुर में मोहन सरकार की केबिनेट बैठक का आयोजन हुआ था, जिसमें सीतानगर हवाई पट्टी को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सैद्धांतिक सहमति दी थी। इस बात की जानकारी पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया को दी थी। इसके बाद दमोह सांसद ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर इस हवाई पट्टी को विकसित करने की मांग की है।