सोमवार को प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ का पहला ऑफिशल पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है और फिल्म के लिए प्रभास के फैंस काफी इंतज़ार भी कर रहे हैं.

इस फिल्म से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में एक कैमियो करने के लिए सलमान खान से संपर्क किया है. मेकर्स को सलमाने खान का नाम नील नितिन मुकेश ने सुझाया था. नील के सलमान से काफी अच्छे संबंध हैं और वह ‘साहो’ में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे. प्रभास की इस फिल्म की जबसे घोषणा की गई है तभी से यह चर्चा में है और फैन्स बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग पूरी हो चुकी है और अगर सलमान कैमियो करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो उनके पार्ट को फिल्म के फाइनल ड्राफ्ट में जोड़ दिया जाएगा. ‘साहो’ का डायरेक्शन सुजीत कर रहे हैं और इस 300 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनाया जा रहा है. फिल्म में प्रभास के श्रध्दा कपूर भी हैं और जिनकी जोड़ी पहली बार सामने आ रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal