दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में जारी खींचतान का असर अब दिखने लगा है। एक तरह जहां टीम खराब दौर से उबर नहीं पा रही है, खिलाड़ी लगातार पलायन कर रहे हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका तब लगा जब टीम के मुख्य प्रायोजक स्टैंडर्ड बैंक ने करार रिन्यू नहीं करने का फैसला किया।

बता दें कि स्टैंडर्ड बैंक पिछले 21 सालों से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर है, लेकिन उसका करार 30 अप्रैल 2020 को समाप्त हो रहा है। बैंक ने ये करार आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये करार तकरीब 27.3 मिलियन डॉलर का था।
स्टैंडर्ड बैंक के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में जो खराब हालात चल रहे हैं उसके चलते बैंक ने करार रिन्यू नहीं करने का निर्णय लिया है।
बैंक के मुख्य मार्केटिंग और संचार अधिकारी थुलानी सिबेको ने कहा- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) में जो ताजा घटनाओं से हमारी साख को भी नुकसान हुआ है। हम दुखी हैं और इसलिए हमने करार आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
हम उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रीय टीम आने वाले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पिछले कई सालों में हमें गर्व करने के कई पल दिए हैं। हम उनका साथ पाकर बेहद खुश हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal