2025 की सबसे बड़ी फिल्म वॉर 2 (War 2) पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी वॉर का सीक्वल है। पहली फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे, लेकिन सीक्वल में ऋतिक के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी की स्पाई थ्रिलर वॉर 2 को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म को मोटे बजट में बनाया गया था लेकिन कमाई वैसी नहीं हो पाई, जैसी उम्मीद थी। खैर, सिनेमाघरों में एक महीने तक चलने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर भी दस्तक देने की तैयारी में है।
किस ओटीटी पर रिलीज होगी वॉर 2?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यूं तो फिल्म के रास्ते में उस वक्त बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं थी, लेकिन रजनीकांत स्टारर कूली ने इसे जबरदस्त टक्कर दी। खैर, पहल हफ्ते फिल्म ने 200 करोड़ कमा लिए थे, लेकिन इसके बाद रफ्तार बहुत धीमी रही। सुपरहिट के ट्रैक से दूर वॉर 2 अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर 2 के स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के पास है। यानी कि सिनेमाघरों से उतरने के बाद यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी तक तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि फिल्म 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है।
वॉर 2 हिट हुई या फ्लॉप?
वॉर 2 YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है जिसकी सफलता की खूब उम्मीद जताई जा रही थी। फिल्म पर कथित तौर पर 325 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन भारत में फिल्म की इतनी कमाई भी नहीं हो पाई। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म के कलेक्शन से सिर्फ 75 प्रतिशत की रिकवरी की है। फिल्म का नेट कलेक्शन जहां 244.29 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि दुनियाभर में कमाई 371.26 ग्रॉस कलेक्शन है। ऐसे में फिल्म एवरेज है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
