सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने वाली सैयारा अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लंबे समय से सैयारा की ओटीटी रिलीज की चर्चा की जा रही है, जिसका एलान अब आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है।
थिएटर्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक इतिहास रचने वाली सैयारा अब ओटीटी पर राज करती दिखेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सैयारा कब और कहां किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
ओटीटी पर कब और कहां आ रही है सैयारा
18 जुलाई को सैयारा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। आलम ये रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और ऑडियंस के लिए न्यू फेवरेट बन गई है। फिल्म की लव स्टोरी और गाने हर किसी के दिल में घर कर गए। अब निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से कर दी गई है।
जी हां, 12 सितंबर को सैयारा को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा। फिल्म की ओटीटी रिलीज का एलान करते हुए प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- बस कुछ पल बाकी हैं, फिर सैयारा की कहानी आपकी होगी। ऐसे में आज रात 12 बजे के बाद से आपको सैयारा को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर वॉच कर सकते हैं।