बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और निर्माता मधुर भंडारकर ने साल 1996 में एक फिल्म बनानी शुरू की। फिल्म को बनकर तैयार होने में चार साल लग गए। इस फिल्म का नाम था ‘त्रिशक्ति।’ दिलचस्प बात ये है कि इसी फिल्म से मधुर भंडारकर ने अपने निर्देशन करियर की भी शुरुआत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल बजट तीन करोड़ 25 लाख रुपये का था। बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर यह फेल साबित हुई।
‘त्रिशक्ति’ फिल्म में कई जाने-माने अभिनेताओं ने भूमिका निभाई। इनमे से ज्यादातर अपनी शानदार भूमिका के लिए पहचाने जाते हैं। मुख्य भूमिका में अरशद वारसी, मिलिंद गुनाजी, राधिका और शरद एस कपूर नजर आए हैं। वहीं, कीर्ती चावला, सदाशिव अमरापुरकर, गोविंद नामदेव, आशीष विद्यार्थी, जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
फिल्म की कहानी अपराध जगत के आस-पास घूमती हुई है। फिल्म में राजेश्वर राजा मुंबई शहर का अपराध का बेताज बादशाह होता है। उसके दो साथी हसन लल्ला और हामिद पठान उसके हिसाब से काम करते हैं, लेकिन बाद में वह उससे अलग होने का फैसला लेते हैं और खुद का गिरोह बनाते हैं। दोनों के बीच हालात खराब हो जाते हैं, गैंगवार होता है और दोनों पक्षों के कई लोग मारे जाते हैं। इस गैंगवार का फायदा पुलिस उठाती है। इन सब के बीच फिल्म के नायक भी फंसते हुए नजर आते हैं।
फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। इसकी पटकथा लतेश शाह और मनीष मेहता ने लिखी है। राजेश रोशन ने फिल्म में संगीत दिया है। फिल्म ने 6 अगस्त 1999 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज के बाद इसकी बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत रही। फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी और फ्लॉप रही।
मधुर भंडारकर की पहली फिल्म ‘त्रिशक्ति’ भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की। कई फिल्मों के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। उनकी फिल्मों की सूची में ‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘फैशन’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘हीरोईन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वह हमेशा साजिशों से भरे समाज के इर्द-गिर्द धूमती फिल्में बनाते हुए नजर आएं।