लीबिया में छिड़ी लड़ाई से 147 लोगों की मौत हो गई और 614 जख्मी हुए हैं. लीबियाई को अपने कब्जे में करने के लिए खलीफा द्वारा चार अप्रैल को संघर्ष छेड़े जाने के बाद से इस संघर्ष में प्रतिदिन लोगो के मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यहजानकारी दी.

त्रिपोली में हिंसक संघर्ष,
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार सत्ता में है, लेकिन देश के अधिकांश हिस्से पर चरमपंथी का नियंत्रण है. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने आंकड़े जारी कर बताया कि लड़ाई की वजह से 18 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं. हफ्तार के बलो ने अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त ‘गवर्मेंट ऑफ नेशनल एकॉर्ड’ (जीएनए) के वफादारों से त्रिपोली का कब्जा छीनने के लिए हमला कर दिया है. जीएनए राजधानी त्रिपोली में स्थित है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal