त्राहि माम-त्राहि माम भारतीय सेना के लगभग 1000 जवान कोरोना से संक्रमित

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ये संख्या अब बढ़कर 531 हो गई है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का असर दिख रहा है. बीएसएफ में सबसे ज्यादा 227 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है. कोरोना के खतरे को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की.

BSF में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए. बीते दिन यानी शुक्रवार को 195 कोरोना मरीज थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 227 हो गई है. वहीं बीएसएफ के दो जवानों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

वहीं CRPF में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए केस रिपोर्ट हुए. शुक्रवार को सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 159 था, जो अब बढ़कर 162 हो गया है.

गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में काम करने वाले सीआरपीएफ के दो जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वहां मौजूद और संपर्क में आए. 38 लोगों को फिलहाल क्वारनटीन में रखा गया है.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामले दर्ज किए गए. अब आईटीबीपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 हो चुकी है. शुक्रवार तक यह आंकड़ा 82 था. वहीं, आईटीबीपी के एक हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए मामले दर्ज हुए हैं. अब सीआईएसएफ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 से बढ़कर 35 हो गई है. वहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक सीआईएसएफ जवान की कोरोना से मौत हो चुकी है.

सशस्त्र सीमा बल (SSB) में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 13 है. कोरोना संक्रमित ये सभी जवान एसएसबी की 25वीं बटालियन से हैं, जो दिल्ली के घिटोरनी में तैनात हैं.

गौरतलब है कि त्रिपुरा राज्य में ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव केस बीएसएफ से हैं. वहां पिछले एक हफ्ते में बीएसएफ की दो बटालियन से 113 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 102 जवान हैं.

वहीं, त्रिपुरा में कोरोना वायरस के कुल मामले 116 हैं. इनमें से 2 संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अभी 114 एक्टिव मरीज हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com