त्योहारों पर बरेली में विभिन्न मार्गों पर लगाई गईं 650 बसें

दीपावली व छठ का त्योहार मनाने के लिए घर लौटने वालों को परेशानी से बचाने के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। चालकों व परिचालकों की छुट्टियां रद्द करने के साथ ही बरेली परिक्षेत्र में 650 बसों को विभिन्न मार्गों पर लगाया गया है। 18 से 30 अक्तूबर तक जिन मार्गों पर यात्रियों की संख्या अधिक है, वहां बसों के फेरों को बढ़ाया गया है।

दिवाली को लेकर बुधवार से भीड़ बढ़ने का अनुमान है। सबसे ज्यादा भीड़ त्योहार से एक से दो दिन पहले रहेगी। त्योहार निपटने के बाद वापसी का सिलसिला शुरू होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।

दिल्ली, नोएडा, लखनऊ सहित अन्य बड़े शहरों में काम करने वाले लोगों को बरेली आने के बाद स्थानीय मार्गों पर बसों की कमी का सामना न करना पड़े इसको लेकर बदायूं, शाहजहांपुर, टनकपुर, पीलीभीत मार्ग की बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। यही नहीं एआरएम व स्टेशन मास्टर भी यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों के मार्ग में परिवर्तन कर सकेंगे।

बरेली डिपो को छह, रुहेलखंड डिपो को मिलीं चार नई बसें

दिवाली से पहले ही बरेली डिपो को छह नई बसें मिल चुकी हैं। रुहेलखंड डिपो की चार नई बसों को लेकर आने के लिए भी चालकों को भेजा गया है। ये बसें बुधवार तक आने की उम्मीद है। दिवाली के दौरान चारों डिपो के एआरएम की ड्यूटी भी स्टेशनों पर रहेगी। लखनऊ से आए निर्देशों के तहत बरेली-कटरा मार्ग पर जाम, दुर्घटना आदि के चलते संचालन अवरुद्ध न हो, इसके लिए आरएम दीपक चौधरी क्रेन सहित अन्य इंतजाम कराएंगे। गाजियाबाद, मेरठ रूट पर भी अलग-अलग आरएम को जिम्मेदारियां बांटी गई हैं।

स्टाफ के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना

18 से 30 अक्तूबर तक ड्यूटी करने वाले जो चालक-परिचालक प्रतिदिन निर्धारित 300 किलोमीटर की दूरी अर्जित करेंगे, उन्हें 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 13 दिन के 5850 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। निर्धारित किलोमीटर से अधिक चलने पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर हिसाब से रुपये मिलेंगे। कार्यशाला कर्मियों को भी प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। बसों की कमी भी नहीं होने दी जाएगी। अगर स्टाफ बिना अनुमति के गैरहाजिर होता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com