तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले के डुंडीगल इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। यह फैक्ट्री वायु सेना अकादमी के पास स्थित है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाडि़यों को मौके पर भेजा दिया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही हैं। फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की जानकारी सामने आई है। गोदाम में बड़े-बड़े ड्रमों में केमिकल भर कर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल रही है।
बता दें कि गुरुवार की रात को राज्य में आंध्र प्रदेश की सीमा पर कृष्णा नदी पर स्थित भूमिगत श्रीसेलम हाइड्रो पावर प्लांट में भीषण आग लग गई थी। इसमें पांच इंजीनियरों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। सीआइडी इस मामले की जांच कर रही है।