टेलीविजन के चर्चित डांस शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 9 का रिजल्ट आ गया है और इस साल झलक की ट्रॉफी तेरिया मगर ने जीती है। तेरिया ने यह ट्रॉफी सलमान युसुफ खान और शांतनु माहेश्वरी को इस सीजन में हराकर जीती है। तेरिया इससे पहले अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के बल पर डांस इंडिया डांस शो भी जीत चुकी हैं।
तेरिया मॉर्डन डांस फॉर्म में माहिर हैं। इस शो में उन्होंने कई प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लिया था। तेरिया जूनियर डांसर चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं। झलक दिखला जा शो में डांसर और नॉन डांसर प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हैं।
तेरिया ने सेंट लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई की है और उन्होंने काफी अवॉर्ड जीते हैं। तेरिया ने साल 2104 में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर शो भी जीता था।