वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होकर बाहर हो गए गए। अब पता चला है कि चाहर की चोट गंभीर है और वे 4 महीने के लिए बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि चाहर को भी बुमराह की तरह कमर में स्ट्रैस फ्रेक्चर हुआ है।

दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया था। सोमवार को दिल्ली में हुई चयन समिति की बैठक में बताया गया कि दीपक चाहर को लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या हुई है।
दरअसल BCCI ने सिलेक्शन कमेटी को एक ईमेल किया था जिसमें दीपक चाहर की चोट को लेकर अपडेट दिया गया। इसमें बताया गया कि चाहर को को कमर के निचले हिस्से में फ्रेक्चर है और फिलहाल वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
इस मेल में ये भी लिखा गया कि चाहर कब तक वापसी करेंगे, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उनकी चोट भी गंभीर है। हालांकि माना जा रहा है कि बुमराह की तरह ही चाहर को भी कम से कम 4 महीने लग सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal