भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण फिलहाल मैदान से दूर हैं। गत विडींज दौरे पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। वह इसका उपचार कराने लंदन जाएंगे। इस बाबत बीसीसीआई ने जानकारी साझा की है। चोट के कारण बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएंगे। उनके चोट से बोर्ड बी परेशान है। इसलिए बीसीसीआइ ने जसप्रीत बुमराह का इलाज कराने के लिए उन्हें लंदन भेजने का मन बना लिया है।
जसप्रीत बुमराह लंदन जाकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की एक टीम से अपने लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर का इलाज कराएंगे। भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती। बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए जसप्रीत बुमराह एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड जाएंगे। बोर्ड के अधिकारी ने कहा है, “हां, वह(जसप्रीत बुमराह) इस महीने के पहले सप्ताह में इंग्लैंड जाएंगे और एनसीए के प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक भी उनके साथ रहेंगे। तीन डॉक्टर उनके चोट की जांच करेंगे और फिर इसके बाद ही आगे के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह आने वाले छह या सात अक्टूबर को एक सप्ताह के लिए लंदन रवाना हो सकते हैं।