तेजस 6 घंटे के सफर में देगी भरपूर जानकारी, जानिए किन सुविधा से है लेस

शानदार सुविधाओं वाली आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों का सफर न केवल मनोरंजन के बीच कटेगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों की भी कई अहम जानकारियां मिलेंगी। एयरलाइन की तर्ज तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को उनकी सीट पर मैगजीन की सुविधा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) देगा। 

चार अक्टूबर से चलने वाली आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए मैगजीन का प्रकाशन करवाने का काम एक निजी संस्था को सौंपा गया है। कॉरपोरेट सेक्टर की इस पहली ट्रेन में पर्यटन स्थलों की महत्वपूर्ण जानकारियों के अलावा टे्रन में ऑन बोर्ड मिलने वाली सुविधाओं की पूरी डिटेल भी इस मैगजीन में होगी।

सफर शुरू करने से पहले हर सीट के कवर पर यह मैगजीन लगा दी जाएंगी। कुल 6:15 घंटे का सफर पूरा करने से पहले यात्रियों को इन मैगजीन को वापस रखना होगा। 

मिलेगी मीटिंग की सुविधा 

आइआरसीटीसी इस ट्रेन के यात्रियों को लखनऊ जंक्शन और नई दिल्ली स्टेशन पर मीटिंग कराने की सुविधा देगा। आइआरसीटीसी के दोनों स्टेशनों पर लाउंज हैं। इन लाउंज में मीटिंग में पावर प्रजेंटेशन सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश आइआरसीटीसी मुख्यालय ने दे दिए हैं।

यात्रियों को आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन टिकट बुक करते समय ही मीटिंग कराने की डिमांड करनी होगी। आइआरसीटीसी उसका शुल्क लेगा। यात्री मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों को तय समय पर लाउंज में बुलाएंगे। जहां उनके सूक्ष्म जलपान की सुविधा भी आइआरसीटीसी मुहैया कराएगा। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com