एयरलाइन की पहली उड़ान की तर्ज पर आइआरसीटीसी तेजस स्पेशल में पहला सफर करने वाले यात्रियों को भी उपहार मिलेगा। यात्रियों को आइआरसीटीसी लजीज व्यंजन भी खिलाएगा।
इसके लिए यात्रियों से खानपान शुल्क नहीं लिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ चार अक्टूबर को इस ट्रेन का उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही रेलवे हरकत में आ गया। रेलवे ने कार्यक्रम स्थल को संवारने का काम भी शुरू कर दिया।
चार अक्टूबर को आइआरसीटीसी तेजस स्पेशल लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कानपुर 10:40 बजे होते हुए दोपहर 3:03 बजे गाजियाबाद और शाम चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में चार फरवरी की सीट की बुकिंग कराने पर आइआरसीटीसी उनसे खानपान का शुल्क नहीं ले रहा है।
आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि पहली ट्रिप में यात्रियों को खाना खिलाने का खर्च खुद विभाग ही वहन करेगा। यात्रियों को खानपान की पूरी सर्विस फ्री मिलेगी।
एयरलाइन की तर्ज पर यात्रियों को पहली ट्रिप उपहार दिए जाएंगे। वहीं लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म छह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल को समतल करने काम शुरू हो गया है। रेलवे यहां इंटरलॉकिंग ब्रिक्स भी लगाएगा।
यह होगा मैन्यू
शाकाहारी भोजन करने वाले यात्रियों को पनीर टिक्का, पनीर मसाला, ल’छा पराठा, भिंडी मसाला, वेज पुलाव, दाल तड़का और आइसक्रीम परोसी जाएगी। जबकि मांसाहारी भोजन वाले यात्रियों को चिकन टिक्का और चिकन मसाला परोसा जाएगा।