तुर्की में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. इसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,607 लोग घायल हो गए हैं. शुक्रवार शाम को तुर्की में 6.8 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे.
तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि अब भी राहत और बचाव कार्य जारी है. मलबे में दबे लोगों को खोजा जा रहा है और उनको सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. भूकंप का केंद्र तुर्की के एलाजिग प्रांत में था.