उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर बवाल अभी भी जारी है. शुक्रवार को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ता जींस पहनकर पहुंचीं और वहां पर कैंची से अपनी जींस को काटा.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था कि महिलाएं इस तरह के कपड़े पहनकर समाज को कैसे संस्कार देना चाहती हैं. इसी बयान को लेकर बीते दिनों से बवाल जारी है.
आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत के बयान पर बीते दिन भी कई राजनीतिक दलों की महिला सांसदों ने टिप्पणी की थी. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन समेत कई अन्य नेताओं ने तीरथ सिंह रावत की टिप्पणी की निंदा की और इसे एक शर्मनाक बयान बताया.
बयान पर मचे बवाल के बाद तीरथ सिंह रावत ने इस मसले पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें जींस नहीं बल्कि फटी जींस से ऐतराज है. मैं किसी के पहनावे पर सवाल खड़े नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर किसी को बुरा लगा है तो मैं क्षमा मांगता हूं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
