कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए पहली बार सेना, नौसेना और वायुसेना की संयुक्त कमान की तैनाती की जा रही है। वरिष्ठ रक्षा सूत्रों के मुताबिक सेना के विशेष बल, नौसेना के मरीन कमांडो और वायुसेना के गरुड़ विशेष बल को हाल ही में गठित सशस्त्र बल विशेष परिचालन विभाग के तहत तैनात किया गया है।

नई रणनीति के अंतर्गत श्रीनगर के नजदीक संयुक्त विशेष टुकड़ी की तैनाती शुरू कर दी गई है। इस इलाके को आतंकियों का गढ़ माना जाता है। हालांकि, नौसेना और वायुसेना के विशेष सशस्त्र बल पहले भी कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाते रहे हैं, लेकिन पहली बार तीनों को संयुक्त कमान के तहत लाया जा रहा है।
सशस्त्र बल विशेष परिचालन विभाग की कमान मेजर जनरल अशोक धींगरा को सौंपी गई है। नौसेना के मार्कोस कमांडो को वुलर झील इलाके में और वायुसेना की गरुड़ टीम को लोलब और हजिन इलाके में तैनात किया गया है। वायुसेना का विशेष बल पहले भी कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सफल अभियान चला चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal