कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीतीश सरकार ने फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार के सभी जिला मुख्यालय अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.

इस दौरान रेलवे और विमान सेवा जारी रहेंगी. बसों का परिचालन बंद रहेगा. साथ ही शॉपिंग माल, मंदिर, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेंगे. गृह विभाग इस संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी करेगा.
बता दें कि बिहार में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के करीब है. इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है.
राहत की बात है कि अब तक 12 हजार 317 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5482 है. पिछले कुछ दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal