भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए डीएमके और कांग्रेस पर तीखा हमला किया।
उन्होंने कहा कि हमें डीएमके और कांग्रेस की वंशवाद की राजनीति को नकारना होगा। जम्मू-कश्मीर से केरल तक सभी राजनीतिक दल परिवार की पार्टी बन गए हैं। केवल भाजपा ही विकासवाद की पार्टी है। तमिल संस्कृति की सुरक्षा के लिए यहां के लोगों को बीजेपी के साथ मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए.
बता दें कि पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी और AIADMK ने साथ मिलकर लड़ा था. लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच मतभेद की खबरें आईं थीं. हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह के चेन्नई दौरे के बाद दोनों दलों के रिश्तों में गर्माहट लौटी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
