तंजानिया: विक्‍टोरिया झील में नौका डूबी, 79 लोगों की मौत

तंजानिया की विक्‍टोरिया झील में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार को यहां एक नौका के पलटने से कम से कम 79 लोगों की जान चली गई। इस नौका में सैकड़ों लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हादसे के वक्‍त नाव में कितने लोग सवार थे, ये बता पाना बेहद मुश्किल है क्‍योंकि निर्धारित क्षमता से ज्‍यादा लोगों को ले जाया जा रहा था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है जब नौका डूबी, तब उसमें 400 से 500 लोग सवार रहे होंगे।

गुरुवार को नौका डूबने के बाद लोगों को झील से निकालने के लिए जो बचाव अभियान चलाया गया, उसमें 37 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन अंधेरा होने के बाद बचाव अभियान में बाधा आई। हालांकि रीजनल कमिशनर जॉन मोंगेला ने स्‍थानीय न्‍यूज चैनल को बताया कि बचाव अभियान सुबह फिर शुरू किया जाएगा।

वैसे बता दें कि पूर्वी अफ्रीकी देश में नाव दुर्घटनाएं आम बात हैं, जहां घाट अक्सर अतिसंवेदनशील और असुरक्षित होते हैं। 2011 में हिंद महासागर में ज़ांज़ीबार द्वीप के करीब एक जहाज डूब गया था, इस दुर्घटना में लगभग 200 लोगों की मौत हो गई थी।

तंजानिया- विक्‍टोरिया झील में नौका डूबी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com