मुंबई। 8 दिसंबर की शाम को जैसे ही ‘बेवॉच’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, प्रियंका चोपड़ा के फैंस इसे देखने के लिए इंटरनेट पर टूट पड़े। मगर ट्रेलर देखने के बाद उन्हें तगड़ा झटका लगा, क्योंकि ट्रेलर में प्रियंका की बस एक झलक थी, वो भी बहुत ध्यान से देखने पर नज़र आई।
प्रियंका ने अपने इस हॉलीवुड डेब्यू को बड़े ज़ोर-शोर से प्रचारित और प्रसारित किया था। माना ये जा रहा था कि जैसे xXx- The Return Of Xander Cage के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण छाई हुई थीं, वैसे ही प्रियंका चोपड़ा भी ‘बेवॉच’ के ट्रेलर में देखने को मिलेंगी, लेकिन हुआ उल्टा। प्रियंका ‘बेवॉच’ के पहले ट्रेलर से लगभग ग़ायब हैं। मीडिया में जब प्रियंका की ‘ब्लिंक एंड मिस’ एपीयरेंस की खिंचाई होने लगी तो ‘बेवॉच’ के हीरो ड्वेन जॉनसन ख़ुद उनके बचाव में कूद पड़े, बिल्कुल फ़िल्म में अपने करेक्टर की तरह। ड्वेन ने ट्वीटर पर लिखा- ”हमारे सभी चाहने वालों और भारत में प्रेस के दोस्तों, हमारी ‘बेवॉच’ में प्रियंका चोपड़ा सब पर भारी हैं। मेरे प्लान पर यक़ीन करो।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal