गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के मामले में बर्खास्त डॉ. कफील ने आज काफी हंगामा किया। उनके अस्पताल में आने की सूचना पर चिकित्सकों ने उनको घेर लिया। इस दौरान डॉक्टर कफील खान ने अस्पताल में हंगामा भी किया।
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में करीब आठ महीने तक जेल में बंद रहे डॉ.कफील खान आज करीब एक दर्जन लोगों के साथ बहराइच जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां पर स्टॉफ के साथ बात करने के प्रयास में अभद्रता की।
बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में हुई सैकड़ो बच्चों की मौत मामले में बर्खास्त डाक्टर कफील आज एक दर्जन लोगों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां पर चिल्ड्रन वार्ड में हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों ने डॉ. कफील को पकड़ा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के साथ वहां मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट तथा सीओ पहुंचे। यह सभी लोग डॉक्टर कफील को अपने साथ ले गए। इस दौरान करीब एक घंटे तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal