डेरा ब्यास जाने वाली संगत के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास में इन दिनों मे भंडारे के साथ साथ नामदान का कार्यक्रम भी चल रहा है। डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा 16 और 17 सितम्बर को ब्यास में पंजाब के कुछ शहरों की संगत के लिए नामदान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, लेकिन किसी कारणवश यह नामदान कार्यक्रम अब स्थगित कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक नामदान की 16 सितम्बर को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मानसा, पटियाला और 17 सितम्बर को अमृतसर, बरनाला, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, पठानकोट और तरनतारन की संगत की बारी थी।
डेरे की तरफ से उक्त दोनों तिथियों को होने वाले नामदान कार्यक्रम को नवम्बर महीने तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल अगली तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। नामदान लेने वाली संगत इस बारे अगली जानकारी अपने गृह क्षेत्र में पड़ते सत्संग घर से ले सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal