डेंगू से हुई 6 की मौत

1. राम बाजार जाते वक्त देखता है की,
रास्ते में भारी भीड़ लगी हुई है.

पूछने पर पता चला की कोई दुर्घटना का शिकार हो गया है,
राम जब भीड़ को धकेलते हुए देखता है की.

कौन दुर्घटना का शिकार हुआ है,
तो भीड़ उसे आगे होने नहीं देती है.

तब वह भीड़ से यह कहकर आगे निकल जाता हैं,
कि दुर्घटना के शिकार मेरे पिता हैं.

जब वह आगे जाने में सफल हो जाता हैं,
तब सभी उसके मुंह की तरफ देख कर हंसते हैं,
दुर्घटना का शिकार एक आवारा गधा था.

 

2. रॉकी अपने पापा से…
रॉकी : पापा मुझे 220 सीसी की पल्सर बाइक चाहिए
पापा : बेटा पर 220 सीसी पल्सर बाइक ले कर क्या करेगा ?

रॉकी : पापा में अपने दोस्तों से आगे निकलना चाहता हुँ
पापा : अबे गधे तू 220 पल्सर बाइक ले या

350 सीसी की बुलेट से पीछा तो
तुझे 100 सीसी की स्कूटी का ही करना है.

 

3. टीचर शालू से
टीचर : एक से दस तक गिनती सुनाओ

शालू : 1 ,2 ,3 ,4 ,5 ,7 ,8 ,9 ,10
टीचर : 6 को क्या खा गई ?

शालू : टीचर वो तो मर गया
टीचर : क्या बकवास कर रही हो.

किसने कहा तुमसे ?
शालू : टीचर मेने सुबह टीवी में देखा था.

न्यूज़ में बता रहे थे कि
डेंगू से 6 की मौत हो गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com