मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू विरोधी अभियान में दिल्ली वालों से शामिल होने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू से लड़ने के दिल्ली मॉडल की पूरे देश में सराहना हो रही है। सरकार का दावा है कि इस अभियान की वजह से न केवल डेंगू के मामले कम आए, बल्कि एक भी मौत इस बीमारी से नहीं हुई है।
दिल्ली सरकार ने इस अभियान को लेकर अपनी पीठ भी थपथपाई है। सरकारी बयान में कहा गया है कि पिछले दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने केजरीवाल का ऑडियो क्लिप चलाकर प्रतियोगी से अभियान के बारे में सवाल पूछे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से डेंगू मच्छरों के प्रजनन को रोकना होगा। उन्होंने ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में दिल्ली वासियों से शामिल होने की अपील भी की है। यह अभियान का दूसरा अंतिम सप्ताह है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस वर्ष राजधानी में डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के लोगों ने यह कर दिखाया है। पिछले साल की तुलना में डेंगू के मामलों में भी भारी कमी आई है। इस वर्ष दिल्ली सरकार ने लोगों की सहायता के लिए डेंगू हेल्पलाइन 01123300012 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन- 8595920530 शुरू की है।