जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा में तैनात एक होमगार्ड पर सोमवार की दोपहर फरियादी के रूप में आए एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से पीछे से गर्दन पर किए गए तीन वार से गार्ड लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सुरक्षा में तैनात अन्य कर्मी व पुलिस के जवानों ने उसको पकड़ा और घायल गार्ड को तत्काल संयुक्त जिला अस्पाल ले गए। हमलावर ने बताया कि वह सिस्टम से नाराज था। उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही थी। आज जान लेने की मंशा से वह यहां आया था। विश्कर्मा जयंती के चलते सरकार दफ्तर बंद थे और रोज की तुलना में भीड़ न के बराबर थी।
लगातार तीन वार किया
वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी अपने कार्यालय में बैठे कुछ फाइलों को देख रहे थे। बाहर सुरक्षा में कसया थाना क्षेत्र के ग्राम बकनहां निवासी सुदामा गुप्ता (40) पुत्र अपने एक अन्य सहयोगी के साथ गेट के समीप पेड़ के नीचे कुर्सी पर राइफल के साथ बैठे थे। इसी बीच इनायत अली (42) , निवासी पचफेड़ा थाना नेबुआनौरंगिया आया और पूछा कि साहब हैं तो सुरक्षा कर्मिंयो ने बताया कि अंदर बैठे हैं जाकर मिल लो। इस पर उसने कहा कि अभी धूप से आया हूं थोड़ा आराम करके आता हूं। यह कह कर वह बगल के पेड के नीचे गया और वहां से अपने झोले में रखे भुजाली (धारदार हथियार) को निकालकर वापस लौटा और पीछे से लगातार तीन वार कर दिया। साथ में तैनात दूसरे सुरक्षा कर्मी रघुबर ने भाग कर शोर मचाया तो अन्य सुरक्षा कर्मी व पुलिस के जवान पहुंचे और हमलावर को पकड़ लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal