अंबेडकरनगर जिले में एक महिला को अस्पताल की लापरवाही की वजह से सुलभ शौचालय में बच्ची को जन्म देना पड़ा. मामला बसखारी सामुदायिक केंद्र का है. मामला सामने आने के बाद सीएमओ ने कार्रवाई की बात कही है.
पीड़िता के पति रामचंदर का आरोप है कि वो अपनी पत्नी को प्रसव के लिए सामुदायिक केंद्र लेकर गया था, लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें ये कहकर लौटा दिया कि अब समय खत्म हो गया है, कल आना. पत्नी की हालत खराब होता देख वो उसे दूसरे अस्पताल में जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी.
दर्द से कराहने पर वो उसे मजबूरी में सुलभ शौचालय ले गया, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान बच्ची शौचालय की सीट में फंस गई. किसी तरह आस-पास की महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर मदद की और बच्ची को सीट से बाहर निकाला और फिर जच्चा बच्चा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों को प्राथमिक इलाज दिया गया.
वहीं, मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. सीएमओ ने कहा कि जो मामले के दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.