ठाणे के कैफे में भीषण आग से हड़कंप, बाल-बाल बची 35 लोगों की जान

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक रिहायशी इमारत के कैफे में तड़के आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ठाणे नगर निगम के अनुसार 35 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आग कलवा (पश्चिम) के खारेगांव इलाके में स्थित पारसिक कैफे में लगी जिसे अब बुझा दिया गया है।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में आज तड़के एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में स्थित एक कैफे में आग लग गई, जिसके बाद 35 लोगों को बड़ी मुश्किल से इमारत से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने कहा कि अब आग पर काबू पा लिया गया है।

कोई हताहत नहीं
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग कलवा (पश्चिम) के खारेगांव में छह मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित पारसिक कैफे में लगी।

आग लगने के समय लोग सो रहे थे
अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को घटना की जानकारी सुबह 4 बजकर 58 मिनट पर कैफे के मालिक से मिली। यह कैफे कलवा इलाके के पारसिक नगर स्थित चंद्रभागा पार्क परिसर में 1000 वर्ग फुट में फैला है। छह मंजिला इस इमारत में एक और विंग भी है, जहां आग लगने के समय लोग सो रहे थे।

कैफे को हुआ बड़ा नुकसान
तड़वी ने बताया,
सुरक्षा कारणों से चंद्रभागा पार्क बी विंग के सभी निवासियों को अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग से कैफे के अंदर काफी नुकसान हुआ, जिसमें मेज़, कुर्सियां, फ्रिज, अलमारियां और रसोई का अन्य सामान नष्ट हो गया।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह 6.25 बजे तक आग बुझा दी गई। उन्होंने बताया कि अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com