सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक छुट्टियों और जजों की पूरी छुट्टियों पर बात करे तो इस साल भी सुप्रीम कोर्ट 365 दिनों में से 137 दिनों के लिए बंद रहेगा. सुप्रीम कोर्ट में इस साल कुल 137 दिनों की छुट्टी रहेगी. इसमें रविवार की छुट्टी, होली, दशहरा और दीवाली की छह दिन की छुट्टियां और 49 दिनों की गर्मी की छुट्टियां शामिल है.
जानकारी के लिए बता दें कि इन छुट्टियों में कोर्ट के 13 जजों में से 1 एक जज की अदालत लगती है, ताकि आवश्यक मामलों की सुनवाई की जा सके. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डालकर कोर्ट की छुट्टियां कम करने का आग्रह भी किया गया था. इसमें कहा गया था कि कोर्ट के सामने तीन करोड़ से ज्यादा मामले लंबित पड़े हैं, इसलिए कोर्ट की छुट्टियों में कमी लाना चाहिए. साथ ही अदालतों को एक दिन में छह घंटे और पूरे साल 225 दिन काम करना चाहिए.
सूत्रों की माने तो सुप्रीम कोर्ट में जजों की कमी की भी है. सुप्रीम कोर्ट में एक लाख लोगों पर 13 जज हैं, वहीं दुनिया के कई देशों में ये संख्या कहीं ज्यादा है. यही कारण है कि यहां केस ज्यादा वक्त तक लंबित रहते हैं और इसी कारण न्याय मिलने में भी काफी देरी होती है.