जम्मू-कश्मीर में ठंड और ठिठुरन ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक राहत की कोई संभावना नहीं जताई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक रहने का अनुमान जताया है.
ठंड और ठिठुरन के साथ ही कोहरे ने आम जीवन प्रभावित किया है. देश भर से जम्मू पहुंच रही दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही हैं. उधर, खराब मौसम के चलते पिछले दो दिनों से बंद पड़े जम्मू-श्रीनगर हाइवे को सोमवार शाम को खोला गया. लेकिन, मंगलवार को इस हाइवे पर फंसे वाहनों को निकालने की इजाजत नहीं दी गयी. साथ ही जम्मू और श्रीनगर से कोई वाहन रवाना हुआ.