आपने कई तरीके के रेलवे ट्रैक देखे होंगे। पर आज हम जिस ट्रैक की बात कर रहे है वैसा ट्रैक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। यह ट्रैक चीन में है और ये बिल्डिंगो को क्रॉस करते हुए निकलती है। जी हा आज दुनिया में टेलेंट की कमी नहीं है। टेक्नोलॉजी ने जिंदगी जितनी आसान कर दी है उतनी ही भयानक भी। चीन अपनी अजीबोगरीब टैक्नॉलजी के कारण दुनिया भर में मशहूर है। यहां के लोग छोटी-छोटी चीजों को लेकर नया अविष्कार कर कर लेते है।  

एक ऐसी ही बिल्डिंग की बात करने जा रहे है ट्रेन जिसके बीच से गुजरती है। चीन के चोंगकिंग शहर के युझोंग में बने मोनोरेल रेल नेटवर्क की ये लाइन नंबर-2 है। जान कर हैरानी होगी कि यह मोनोरेल किसी सुनसान ट्रैक से नहीं बल्कि 19 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग बीच से गुजरती है। 

बिल्डिंग के बाकी फ्लोर में रह रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए स्पैशल इक्विपमेंट लगाए गए हैं। यह  शहर हर तरह के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। इसका ज्यादातर हिस्सा पहाड़ियों पर बसा है, जिसकी वजह से इसे ‘माउंटेन सिटी’ यानी पहाड़ों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। 
										
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
