साल 2012 में आई पाउली दाम की फिल्म ‘हेट स्टोरी’ की फ्रेंचाइजी ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था। फिल्म में उर्वशी रौतेला लीड रोल करती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनका बेहद बोल्ड अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा। अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है।
इस गाने के बोल ‘आशिक बनाया आपने’ हैं। यह गाना साल 2005 में आई इमरान हाशमी की फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ के टाइटल सॉन्ग का रीमेक है। इस गाने पर तनुश्री दत्ता ने आग लगाई थी। अब उर्वशी रौतेला इस गाने पर कहर बरपाने के लिए तैयार हैं।
नेहा कक्कड़ की आवाज में यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। उर्वशी रौतेला के सेक्सी मूव्स पहली बार देखने को मिलेंगे। उर्वशी के साथ करण वाही भी इस गाने में नजर आ रहे हैं। गाने को तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया है। बता दें कि गाने को ओरिजनल वर्जन रिमिक्स से ज्यादा स्टीमी था।
ओरिजनल गाने में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता लवमेकिंग सीन करते नजर आए थे। विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी ‘हेट स्टोरी 4’ में इहाना ढिल्लन और गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे। फिल्म 9 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
देखे विडियो:-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal