उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ एक ट्रेन से कटकर करीब 36 गायों की मौत हो गई है. इससे इलाके के स्थानीय लोगों में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह जब रेलवे लाइन के दोनों तरफ गायों के क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े मिले, मौके पर गाँव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी लोगों के चेहरे पर आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था.
ग्रामीणों ने इस बात की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी. इस पर जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर सभी शवों को दफन किया गया. जानकारी के अनुसार बता दें कि जिले के रागौल रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार सुबह 36 गायों के ट्रेन से कटे हुए क्षत-विक्षत शव पाए गए हैं. वहीं इस मामले में गौ रक्षकों का कहना है कि इन गायों को घेरकर रेलवे लाइन पर जमा किया गया था, यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि गायों की हत्या है.
आपको बता दें कि देश भर में खासकर उत्तर प्रदेश में गोकशी को लेकर जनता में बेहद आक्रोश है. उत्तर प्रदेश के ही बुलन्दशहर जिले में कुछ दिनों पहले गोकशी को लेकर ही हिंसा भड़की थी. जिसमे एक युवक के साथ एक इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की भी मौत हो गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal