New Delhi: ट्रेन में आए दिन हादसे होते रहते हैं। यह मामला कोलकाता शहर का है जहां रविवार को एक लड़की भी ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दरअसल लड़की का फोन चोरी करके चोर भाग रहा था। लेकिन लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी और ट्रेन से कूद गई।
बड़ी खबर: योगी ने एक दिन में बचा ली लाखों जानें, ना के बराबर हुई कुर्बानी…
कोलकाता के अकर रेलवे स्टेशन में भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज की फर्स्ट इयर की एक छात्रा अपना स्मार्टफोन चोर से लेने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़ी।
ट्रेन से कूदने के कारण छात्रा को चोट भी आई है। जिसके कारण उसके सिर से खून निकलने लगा और उसे लोकल नर्सिंग होम में पुंहचाया गया, जहां से बाद में उसे सिटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है। फिलहाल लड़की की हालत ठीक बताई जा रही है।
बता दें कि छात्रा का नाम कोमल परिदा है। कोमल ने चोर को पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि कोमल महेशतल्ला इलाके की रहने वाली हैं।
ये घटना तब हुई जब कोमल ट्रेन के लेडीज कंपार्टमेंट की गेट पर खडी़ थी तभी इस चोर ने कोमल का फोन छीना और स्टेशन पर उतर गया। जिसके पीछे कोमल भी चलती ट्रेन से कूद पड़ी। कूदने के कारण कोमल को चोट भी लगी लेकिन फिर भी उसने चोर को नहीं छोड़ा।
इस घटना के बाद एक यात्री ने कोमल के घरवालों को सूचना दी। जिसके बाद कोमल के घरवाले उसे नर्सिंग होम लेकर गए। अब उसकी हालत में सुधार है और उसे सिर पर टांके लगे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal