अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को संकेत दिए हैं कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ मई में होनेवाली बैठक की तारीख आगे बढ़ सकती है। ट्रंप ने कहा कि वह अगले महीने या जून की शुरुआत में उत्तर कोरियाई नेता से मिलेंगे। हालांकि, उन्होंने इस बैठक के प्रति आशापूर्ण रवैया जाहिर किया।
ट्रंप ने कहा, ‘उम्मीद है कि यह ऐसा रिश्ता होगा जो सालों से चले आ रहे रिश्ते से बहुत-बहुत अलग होगा।’ ट्रंप ने पिछली सरकारों पर उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को संकट में डालने का आरोप भी लगाया। ट्रंप ने कहा, ‘यह किसी और राष्ट्रपति द्वारा अब तक हो जाना चाहिए था।’ बता दें कि बीते महीने ही दोनों देशों के नेताओं की बैठक का ऐलान हुआ था। ट्रंप ने कहा, ‘आनेवाली बैठक दुनिया के लिए काफी रोमांचक होगी।’