NAFTA (उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता) व WTO में चीन की एंट्री को इतिहास का सबसे खराब डील बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उनके डेमोक्रेटिक समकक्ष विश्व व्यापार संगठन में चीन की मौजूदगी का समर्थन करते हैं।
इससे पहले भी राष्ट्रपति ट्रंप यह आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘बिडेन ने नाफ्टा जैसी त्रासदी के लिए मतदान किया जो अब तक की सबसे भयावह सहमति थी। उन्होंने विश्व व्यापार संगठन में चीन के प्रवेश का समर्थन किया जो सबसे बड़ी आर्थिक त्रासदी है।’ ट्रंप ने 2016 के चुनाव प्रचार में नाफ्टा को हटाने का संकल्प जताया था।