कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब इस मामले को वो खेल के मैदान में घसीटने की तैयारी में है. टोक्यो ओलिंपिक में पाकिस्तान ‘आजाद कश्मीर’ नाम का घोड़ा उतारेगा. दरअसल, पाकिस्तानी घुड़सवार उस्मान खान (38) ने अपने घोड़े का नाम आजाद कश्मीर रखा है. उस्मान टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले पाकिस्तान के पहले एथलीट हैं.

बताया जा रहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं. इस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है या नहीं, इसको लेकर राय ली जा रही है.
वहीं, उस्मान खान ने स्पष्ट किया है कि वो अपने घोड़े का नाम नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा कि ये उनके बहुत छोटी सी बात है. कश्मीर के ताजा हालातों से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
फिलहाल 38 साल के उस्मान खान ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. उन्होंने घोड़े का नाम अप्रैल 2019 में रजिस्टर कराया था. फिलहाल उन्हें स्पॉन्सर की तलाश है जो उन्हें और घोड़े को टोक्यो ओलिंपिक लेकर जा सके.
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया से खरीदे गए इस घोड़े का नाम पहले ‘हेयर-टू-स्टे’ था. घोड़े का नाम बदलने के लिए उन्होंने करीब 70 हजार रुपये खर्च किए हैं.
उस्मान ने 2014 और 2018 में दो बार एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन दोनों ही बार वे स्पॉन्सर न मिलने के कारण टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो सके थे. तब उनके पास अल-बुराक नाम का घोड़ा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal