भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि टेस्ट टीम में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी का मसला सुलझाना ही एकमात्र पहलू है तथा उन्होंने पृथ्वी शॉ जैसे युवाओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पर्याप्त मौके देने का वादा किया.
कोहली ने कहा कि केवल शीर्ष क्रम में ही प्रयोग किए जा सकते हैं और 18 साल के शॉ से काफी उम्मीदें हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. वह केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने शीर्ष क्रम में बदलाव किए हैं. हम इन लड़कों को शीर्ष क्रम में सहज महसूस करने के लिए पर्याप्त मौके देंगे. हम चाहते हैं कि वे उस पर भरोसा करें, जो काम वह कर रहे हैं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal