पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 10 दिन के अंदर दूसरा बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने व्हाइट बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वर्ल्ड कप 2019 तक पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद आमिर के साथी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

लेफ्ट आर्म पेसर वहाब रियाज अब पाकिस्तान टीम के लिए सफेद जर्सी में नज़र नहीं आएंगे। 34 वर्षीय वहाब रियाज आखिरी बार अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। फिलहाल, वहाब रियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में सूचना दे दी है कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए भविष्य में पाकिस्तान टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
वहाब रियाज कनाडा में खेली जा रही GT20 Canada लीग के बाद पाकिस्तान वापस लौटने के बाद इसका औपचारिक ऐलान करेंगे। वहाब रियाज ने पाकिस्तान टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2010 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वहाब रियाज ने पाकिस्तान टीम के लिए कुल 27 टेस्ट मैच खेल, जिनमें उन्होंने 83 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 5/63 रहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal