टूट की कगार पर ‘आप’, जानें- क्यों केजरीवाल से किनारा करने लगे हैं करीबी

दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने के बाद देश की सियासत में विकल्प बनने का सपना देख रहे अरविंद केजरीवाल की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी (आप) का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है। बवाना विधानसभा उपचुनाव छोड़ दिया जाए तो अन्य चुनावों में ‘आप’ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वहीं, एक के बाद एक उनके करीबी नेता उनसे किनारा करने लगे हैं। इससे उनके सामने सियासी वजूद को कायम रखने और जनता में अपना विश्वास बनाए रखने का संकट खड़ा होने लगा है।

पार्टी में जो अंदरूनी लड़ाई चल रही है, उससे आने वाले दिनों में संकट और बढ़ने वाला है। छह साल पूर्व बनी आम आदमी पार्टी में लगभग साढ़े तीन वर्षों से भगदड़ मची हुई है। बारी-बारी से इसके संस्थापक सदस्य या फिर बाद में आने वाले बड़े चेहरे इसे अलविदा कह रहे हैं, जबकि कई बड़े नेता बगावत की राह पर हैं। यह स्थिति पंजाब से लेकर दिल्ली तक है। इससे पार्टी में बेचैनी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com