टीम डोनाल्‍ड ट्रंप बन गए एलन मस्‍क और भारतवंशी रामास्वामी

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले ट्रंप अपनी टीम बना रहे हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप ने कई बड़े पदों पर नियुक्तियों के बाद टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और करोड़पति उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने एलान किया है कि मास्क और रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (DoGE) का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखा- ”मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेट एलन मस्क अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी विभाग संभालेंगे, जो ‘सेव अमेरिका मूवमेंट’ के लिए बेहद आवश्यक है। ये दोनों शानदार शख्स मेरी सरकार में नौकरशाही को खत्म करने, फिजूल खर्च कम करने, गैरजरूरी नियमों को खत्म करने और संघीय एजेंसियों में सुधार पर काम करेंगे। इससे पैसे की बर्बादी करने वाले लोगों को साफ संदेश मिलेगा।”

ट्रंप ने आगे लिखा- यह हमारे वक्त का ‘द मैनहट्टन प्रोजेक्ट भी बन सकता है, क्‍योंकि रिपब्लिकन के नेताओं ने लंबे समय डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी के उद्देश्यों को पूरा करने का सपना देखा है।”

बता दें कि ‘द मैनहट्टन’ अमेरिका का वो प्रोजेक्‍ट था, जिसके तहत अमेरिका ने परमाणु बम तैयार किया था।

मस्‍क और रामास्‍वामी दी ये प्रतिक्रिया

अमेरिकी कैबिनेट में शामिल किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्‍क ने लिखा- ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी। वहीं विवेक रामास्‍वमी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- एलन मस्क हम इसे हल्के में नहीं लेंगे।

कौन हैं रामास्‍वामी?

भारतवंशी विवके रामास्वामी एक धनी बायोटेक उद्यमी हैं। बता दें कि रामास्वामी के पास किसी तरह का सरकारी अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने कॉरपोरेट क्षेत्र में काम किया है और वह लागत में कटौती पर जोर दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com