इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 12वें सीजन में अब फाइनल मैच बाकी है। वर्ल्ड कप 2019 के अब तक 45 लीग मैच और 2 सेमीफाइनल मैच हो गए हैं, जिसमें 8 टीमें वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई हैं। इनमें एक टीम इंडिया का नाम भी शामिल है जो लीग फेज में वर्ल्ड कप की टेबल टॉपर थी। लेकिन, न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हारकर टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2019 से सफर समाप्त हो गया।
टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में कीवी टीम से 18 रन से हारकर बाहर हो गई हो लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया के ऊपर धन वर्षा होने वाली है। टीम इंडिया के खाते में लाखों नहीं बल्कि कई करोड़ रुपये की इनामी राशी खाते में आने वाली है, जो आइसीसी देगी। आइसीसी ने इस बार 70 करोड़ रुपये बतौर इनामी राशि इस वर्ल्ड कप के लिए जारी की है। इसी 70 करोड़ रुपये में से टीम इंडिया को साढ़े सात करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी।
वर्ल्ड कप 2019 की टेबल टॉपर रहने के एवज में और सेमीफाइनल तक का सफर करने के लिए टीम इंडिया को कई करोड़ रुपये मिलेंगे। आकड़ों की माने तो टीम इंडिया के खाते में करीब 7.60 करोड़ रुपये बतौर इनाम मिलेगा। आइसीसी और क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑर्गनाइजर्स के मुताबिक टीम इंडिया को 7.60 करोड़ रुपये तीन अलग-अलग आधारों पर मिलेंगे। आइए जानते हैं टीम इंडिया को किस तरह ये इनामी राशि मिलेगा।
इसलिए टीम इंडिया को मिलेंगे 7.60 करोड़
1. सेमीफाइनल हारने वाली टीम को मिलेंगे 5.5 करोड़ रुपये
2. लीग फेज में एक लीग मैच जीतने के लिए 28-28 लाख रुपये दिए जाएंगे।
3. मैच रद होने की स्थिति में दोनों टीमों को 14-14 लाख रुपये दिए जाएंगे।
इस तरह टीम इंडिया को 5.50 करोड़ + 1.96 करोड़ (7 मैचों के लिए 28-28 लाख रुपये) + मैच रद के 14 लाख रुपये = कुल मिलाकर भारतीय टीम को 7.60 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।
वर्ल्ड कप 2019 की पुरस्कार राशि (रुपये में)
वर्ल्ड कप 2019 की विजेता टीम को 28 करोड़ रुपए, एक ट्रॉफी और खिलाड़ियों को विनर बैज
वर्ल्ड कप 2019 की उपविजेता टीम को 14 करोड़ रुपए और खिलाड़ियों रनरअप बैज
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल हारने वाली टीमें
वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल की उपविजेता टीम(भारत) को करीब 5.5 करोड़ रुपये
वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल की उपविजेता टीम(ऑस्ट्रेलिया) को करीब 5.5 करोड़ रुपये
वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैच जीतने वाली टीमों को (45 मैच) 28-28 लाख रुपये
वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्तर से बाहर होने वाली 6 टीमों को 70-70 लाख रुपये