रोहित शर्मा (115 रन) और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने पोर्ट ऐलिजाबेथ में मंगलवार को खेले गए पांचवें वन-डे में दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 201 रन पर ही ऑलआउट हो गई और मैच हार गई।
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका कप्तान एडेन मार्करम के रूप में लगा। जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। वह 32 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। मार्करम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जेपी डुमिनी को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर आउट कराया। वह केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका कप्तान एडेन मार्करम के रूप में लगा। जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। वह 32 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। मार्करम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जेपी डुमिनी को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर आउट कराया। वह केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 92 गेंदों में 5 चौकौं की मदद से शानदार 71 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर (36) और हेनरिच क्लासेन (39) रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। वहीं, हार्दिक पांड्या और युजवेन्द्र चहल को 2-2 विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal