टाटा कैपिटल ने अपने आगामी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। इसके आईपीओ में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए ₹310 से ₹326 का प्राइस बैंड तय किया गया है। बता दें कि टाटा कैपिटल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 6 अक्टूबर को खुलेगा और बुधवार 8 अक्टूबर को बंद होगा।
वहीं ये आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए शुक्रवार 3 अक्टूबर को खुलेगा। टाटा कैपिटल के आईपीओ का लॉट साइज 46 इक्विटी शेयरों का है। यानी आप कम से कम 46 शेयर और फिर इतने ही शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इंवेस्टरगेन के अनुसार सोमवार 29 सितंबर को टाटा कैपिटल का जीएमपी 28 रुपये चल रहा है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 326 रुपये फिक्स होता है, तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये 8.6 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि लिस्टिंग तक किसी भी कंपनी के जीएमपी में गिरावट या बढ़ोतरी हो सकती है।
किसके लिए कितने शेयर रहेंगे रिजर्व
टाटा कैपिटल के आईपीओ में, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए अधिकतम 50% शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए न्यूनतम 15% शेयर और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35% शेयर रिजर्व हैं। कर्मचारियों के लिए 1,200,000 इक्विटी शेयर आरक्षित किए गए हैं।
टाटा कैपिटल के आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट गुरुवार 9 अक्टूबर को तय किया जाएगा और कंपनी शुक्रवार 10 अक्टूबर को रिफंड शुरू करेगी, जबकि रिफंड के बाद उसी दिन शेयर आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे। टाटा कैपिटल के शेयर सोमवार 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।
कम कर दी अपनी वैल्यूएशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा कैपिटल ने अपने आईपीओ इश्यू के लॉन्च से पहले अपनी पोस्ट-मनी इक्विटी वैल्यूएशन में 5% की कटौती की है। अब इसकी वैल्यूएशन लगभग 15.7 अरब डॉलर या 1,39,000 करोड़ रुपये है, जबकि पहले 16.5 अरब डॉलर या 1,46,000 करोड़ रुपये थी।