झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 410 तक पहुंच गई है। सोमवार को 1326 नये मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38438 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1326 नए मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 38438 हो गई है। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,009 नमूनों की जांच की गई।
विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 38,438 संक्रमितों में से 26,448 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 11,580 अन्य संक्रमितों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
झारखंड की पुलिस में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य पुलिस के मुताबिक तीन पुलिस अधीक्षकों समेत अब तक 4,045 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 626 लोगों का अभी इलाज चल रहा है और नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी लोग ठीक हो चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal