ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. मेलबर्न में भारत कंगारुओं पर जीत दर्ज कर लेगा तो इतिहास बना देगा.
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर 1978 में हराया था. भारत ने 1978 में कंगारू टीम को सिडनी में पारी और 2 रन से हराया था.
टीम इंडिया मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही पारी की जीत से चूक गई, लेकिन अब उसकी कोशिश उसे जल्द समेट कर इस मैच को जीतने की होगी.
भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.
48 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और पैट कमिंस (2 रन) क्रीज पर हैं.
भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.