जॉर्डन के पेट्रा हेरिटेज साइट में भरा पानी, सैकड़ों पर्यटक सुरक्षित निकाले गए

जॉर्डन के ऐतिहासिक शहर पेट्रा में रविवार को अचानक आई तेज बारिश और फ्लैश फ्लड (आकस्मिक बाढ़) के चलते सैकड़ों सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, इस दौरान किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है।

स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी कि रविवार को मौसम अचानक बिगड़ गया था, जिसके चलते पर्यटन गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।

पेट्रा डेवलपमेंट एंड टूरिज्म रीजन अथॉरिटी (PDTRA) के कमिश्नर यजान महादीन के मुताबिक, करीब 1,785 पर्यटक उस दिन पेट्रा में मौजूद थे। तेज बारिश और पानी भराव के कारण टिकट बिक्री बंद कर दी गई थी और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया।

पर्यटकों की सुरक्षा रही प्राथमिकता
राज्य संचालित जॉर्डन टीवी पर प्रसारित फुटेज में देखा गया कि किस तरह पानी के तेज बहाव ने घाटियों और निचले इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। एक वीडियो में पर्यटक पेट्रा की प्रसिद्ध ‘खजाने’ (The Treasury) इमारत के पास जमा थे, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाला गया।

PDTRA ने आम लोगों से अपील की कि वह मौसम को लेकर सतर्क रहें, बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें और सुरक्षा एजेंसियों की हिदायतों का पालन करें। मौसम विभाग ने भी वीडियो जारी कर के बताया कि यह स्थिति बदलते मौसम के चलते पैदा हुई, जिसमें तेज बारिश, ठंड और तेज हवाएं शामिल थीं।

मरम्मत और सफाई के बाद पर्यटन फिर से शुरू
जॉर्डन की अंग्रेजी अखबार जॉर्डन टाइम्स के मुताबिक, सोमवार को हालात पूरी तरह सामान्य हो गए और पेट्रा में पर्यटकों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। यजान महादीन ने पुष्टि की कि यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट अब बिना किसी रुकावट के पर्यटकों का स्वागत कर रही है और पर्यटन गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं।उन्होंने बताया कि आपातकालीन टीमें और PDTRA स्टाफ पहले से अलर्ट पर थे और बाढ़ की स्थिति के बाद फौरन नुकसान की मरम्मत, रास्तों की सफाई और आवश्यक सुविधाओं की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। सुरक्षा बलों और सिविल डिफेंस के साथ तालमेल भी बनाए रखा गया ताकि किसी भी स्थिति से तेजी से निपटा जा सके।

पेट्रा की ऐतिहासिक अहमियत
पेट्रा अपने गुलाबी पत्थरों से तराशी गई इमारतों और मंदिरों के लिए मशहूर है। यह जगह 2007 में ‘नई सात अजूबों’ (New Seven Wonders of the World) में भी शामिल की गई थी। बीते वर्षों में यहां बारिश और बाढ़ की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे समय-समय पर पर्यटकों को रोकना पड़ा है।PDTRA के अनुसार, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की हिफाजत उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। अथॉरिटी चौबीसों घंटे काम कर रही है ताकि पर्यटकों के लिए सुरक्षित और बेहतर अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com