अब जैन मुनि ने बोली ये बड़ी बात-मांसाहार मुक्त भारत चाहिए तो अब केवल…

New Delhi: मुंबई में एक स्थानीय निकाय चुनाव में ‘खाने की राजनीति’ की जा रही है। मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव प्रचार के दौरान सीएम फडणवीस ने एक जैन गुरु से मुलाकात कर उनसे पर्यूषण पर्व के दौरान 8 दिनों तक मीट की दुकानें बंद करवाने का वादा किया है।अब जैन मुनि ने बोली ये बड़ी बात-मांसाहार मुक्त भारत चाहिए तो अब केवल...चीन की धमकियों पर इस देश ने दिया करारा जवाब, कहा हम तुम्हारे गुलाम नहीं

रविवार को हुए मीरा-भायंदर नगरपालिका चुनाव में प्रभावशाली जैन गुरु नयपद्मसागर जी महाराज बीजेपी प्रचारक के रूप में नजर आए। नयपद्मसागर जी महाराज के शहर और दुनिया भर में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। कहा जा रहा है कि उनके समर्थन से बीजेपी के पक्ष में करीब 30,000 वोट पड़े। जैन गुरु ने कुछ दिन पहले एक विडियो मेसेज जारी कर अपने अनुयायियों से शाकाहार को बढ़ावा देने वाली पार्टी को ही वोट देने की अपील की थी। मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित होने वाले हैं।

 

 

नयपद्मसागर जी ने इस बार के बीएमसी चुनाव को शाकाहारी बनाम मांसाहारी की लड़ाई बना दिया था। उन्होंने घोषणा की थी कि जैनियों के पर्यूषण के 8 दिनों के उपवास के दौरान जो पार्टी शहर में मीट शॉप बंद रखने का वादा करेगी, उसी को हमारे समुदाय का वोट मिलेगा। उस वक्त उन्होंने खुले तौर पर किसी पार्टी का समर्थन नहीं किया था।

कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने, पार्टी प्रभारी शायना एनसी और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने जैन गुरु से मुलाकात की और वादा किया कि वह पर्यूषण के दौरान शहर में 8 दिनों के लिए मांस की दुकानें बंद करवाएंगे।

2015 में नयपद्मसागर और अन्य समुदाय के नेताओं ने बीजेपी शासित मीरा-भायंदर में 8 दिनों के बजाए केवल दो दिनों के लिए मीट की दुकानें बंद करवाने पर विरोध दर्ज कराया था। सभी राजनीतिक पार्टियों और दुकानदारों के दबाव में आकर सरकार ने मीट की दुकानों को केवल दो-चार दिनों के लिए ही बंद रखा था।

 

जब हमने फडणवीस से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। हालांकि बीजेपी के अन्य नेताओं ने इस मुलाकात की पुष्टि की। शायना एनसी ने बताया, हमारा समाज विविधतापूर्ण है और पर्यूषण के दौरान जैन समुदाय हमसे सहयोग चाहता है। हमें नहीं लगता कि वह कुछ ज्यादा मांग कर रहे हैं। शाइना ने बताया कि उनकी मांग है कि पर्यूषण के दौरान कुछ दिनों के लिए मांस की दुकानें बंद रखी जाएं।

रविवार को जब हमने जैन गुरु नयपद्मसागर ने बताया कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि मीरा-भायंदर चुनाव में करीब 30,000 जैन मतदाओं ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाले हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि बीजेपी अगर जीती तो यहां 8 दिनों तक मांस की दुकानें बंद रहेंगी।

उन्होंने कहा, पीएम मोदी शुद्ध शाकाहारी हैं, उनकी जीवन शैली ने मुझे प्रभावित किया है इसीलिए मैंने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया। मैं किसी पार्टी और धर्म के खिलाफ नहीं हूं।

पीएम मोदी को देखिए… यहां तक कि विदेशों में भी वह शाकाहारी भोजन ही करते हैं। सीएम फडणवीस ने कुछ दिनों पहले मुझसे मुलाकात की और वादा किया कि वह हमारी मांगों का पूरा सम्मान करेंगे। फडणवीस और मेरे बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई। इसके बाद मैंने अपने अनुयायियों से बीजेपी को वोट देने की अपील की।

जब उनसे पूछा गया कि वह इतने आक्रामक होकर मांसाहार का क्यों विरोध कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, देश में जानवरों का कत्ल से देश में नई-नई बीमारियां फैल रही हैं। बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू..यह सब जानवरों के वध की वजह से हो रहा है और यह मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि कई विशेषज्ञों ने रिसर्च के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। अगर पृथ्वी को बचाना है तो जानवरों का वध रोकना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com